top of page

किसी की राह में | Kise Ke Raah Mein

Writer's picture: ChetanChetan

Updated: Mar 31, 2023

किसी की राह में


किसी की राह में हूं,

किसी की मंज़िल पे असर कर रहा हूं।।

या मैं यूं ही बीता लम्हा हूं,

जो किसी के वक़्त में बस बसर कर रहा हूं ।।

मेरे कदम कभी किसी रेत पे छपे भी हैं,

या मैं बस पानियों पे सफर कर रहा हूं।।

वो बस्ता भी हैं कहीं किस्मत में मेरे,

या किसी दूसरे के हमसफ़र को मैं नज़र कर रहा हूं।।

बंद हो गए हैं दरवाज़े मेरे खुदा के भी,

या उसकी इबादत में मैं कोई कसर कर रहा हूं।।

यूं नहीं हैं कि मुझे उसके जाने का ग़म नहीं,

मैं बस अब हसीन यादों की क़दर कर रहा हूं।।

दफ़न नहीं कर सकता तेरी मोहब्बत को मगर,

हर उम्मीद को अपनी मैं कबर कर रहा हूं।।

वक़्त नहीं देती हैं सोने का भी मुझे,

तेरी यादों से अपनी रातों को सहर कर रहा हूं।।

ये सच है कि मैंने तेरे बिन भी सांसें ली हैं,

कह सकते हो मौत तक हर लम्हा सबर कर रहा हूं।।

मैंने अपनी तमाम ज़िंदगी तेरे साथ जी ली है,

ये कुछ तकल्लुफ़ ख़त्म होने तक गुज़र कर रहा हूं।।



लेखक

A young Hindi poet
चेतन

Download August Edition E-Magazine For Free

Free monthly E-magazine to read and download in english
Download For Free

53 views0 comments

Recent Posts

See All

Comments


Subscribe For Latest Updates

Thanks for subscribing!

bottom of page